व्यापारी के साथ 5 लाख की ठगी, मुकदमा दर्ज

व्यापारी के साथ 5 लाख की ठगी, मुकदमा दर्ज

व्यापारी के साथ 5 लाख की ठगी, मुकदमा दर्ज

 प्रयागराज। घूरपुर निवासी एक व्यापारी को व्यापार में रुपये लगाकर मुनाफा कमाने का झांसा देकर लाखों की धोखाधड़ी का मामला प्रकाश में आया है। पीड़ित ने कीडगंज थाने में रुपेश साहू और उसकी पत्नी रश्मि साहू के खिलाफ केस दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
घूरपुर के हथिगन चन्द्रभान सिंह का पूरा निवासी दिलबहार सिद्दीकी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि वह व्यवसाय करता है। उसकी ट्रक पुरानी हो गयी थी तो उसको कबाड़ करोबारी रुपेश से मिलकर २.२५ लाख में बेच दिया। इस दौरान पीड़ित का आना-जाना हो गया। उक्त दोनों से फोन पर बात भी होने लगी। दोनों ने एक दिन फोन कर अपने घर बुलाया और कहा कि ट्रक के कबाड़ का कारोबार करने में फायदा है। यदि पांच छह लाख उधार दे दो तो मुनाफा का एक हिस्सा पीड़ित देते रहेंगें पीड़ित ने ५.५० लाख रुपये उधार दे दिये। आरोप है कि कई महीना बीत जाने के बाद जब आरोपति ने रुपये वापस नहीं किय तो पीड़ित ने उधारी और मुनाफा में हिस्सा देने की बात कही तो आरोपित टालमटोल करने लगा। कोविड आने के बाद पीड़ित आरोपित से नहीं मिल सका। इसके बाद धोखाधडी के इरादे से तीस लाख रुपया लोन दिलाने व उसका २० फीसदी सब्सिडी माफ कराने का झांसा देकर २५ हजार रुपये ले लिया। आरोप है कि रूपेश पीड़ित को बैंक लेजाकर बाहर बैठा देता था। जब पीिड़त ने बैंक में पता लगाया तो धोखाधडी में विश्वास हो गया। पीड़ित ने रुपये की मांग की तो धमकी दी गयी कि रुपये मांगोगे तो फर्जी मुकदमें में फंसा कर जेल भेज देगे या तो भाड़े के शूटरों से हत्या करवा देगे। कीडगंज पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है।