उमेश पाल हत्याकांड : कुर्की के आदेश के बाद पुलिस आई हरकत में, शाइस्ता परवीन सहित सभी शूटर की तलाश जारी
उमेश पाल हत्याकांड : कुर्की के आदेश के बाद पुलिस आई हरकत में, शाइस्ता परवीन सहित सभी शूटर की तलाश जारी

प्रयागराज। धूमनगंज थाना क्षेत्र में २४ फरवरी को सरेशाम हुए हत्याकांड में तीन शूटर सहित अतीक की पत्नी और अन्य आरोपित अभी भी पुलिस की पकड़ से दूर हैं। आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए एसटीएफ सहित क्राइम ब्रांच एवं पुलिस की कई टीमें लगी हैं। प्रयागराज सहित अन्य जनपदों एवं राज्यों में सैकड़ो जगहों पर दबिश दी जा चुकी है। लेकिन आरोपित पकड़े नहीं जा सके हैं। अब कोर्ट से अनुमति मिलने के बाद जल्द ही आरोपितों की गृहस्थी कुर्क की जायेगी। हैरान करने वाली बात यह है कि शूटरों ने अपने परिजनों से भी हत्या कांड के बाद से संपर्क नहीं किया है। महिलायें जेल जाने के खौफ में अपने शौहर के दफन में भी नहीं पहुंची। सिर्फ साबिर की मां और बहन मकान के एक हिस्से पर रहती है। उसकी पत्नी पहले से ही दूरी बना ली है।
उमेश पाल हत्याकांड के बाद अतीक अहमद के बेटा पुलिस एनकांउटर में डेर हो गया इसके अलावा गुलाम, कार चालक अरबाज, शूटर विजय चौधरी भी डेर हो चुके हैं। कई आरोपित जेल में हैं। अतीक अहमद और उसका भाई अशरफ की पुलिस कस्टडी में हत्या हो चुकी है। इस मामले में तीन शूटर गुडडू बमबाज, साबिर और अरमान फरार हैं। उनका अभी तक पता नहीं चला शूटरों पर पांच-पांच लाख रुपये का इनाम घोषित है। इसके अलावा माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन, अशरफ की पत्नी जैनब, अतीक की बहन आयशा नूरी भी फरार चल रही है। जिनको धूमनगंंज पुलिस ने म्ाोस्ट वांटेड किया है। बतादें कि अतीक और अशरफ की हत्या के बाद सुपुर्द एकखाक में भी इनकी पत्नियां नहीं आयी जबकि पुलिस सर्तक थी।माफिया भाइयों के मकान को जमीदोज कर दिया गया है। अब कोर्ट की अनुमति के बाद धूमनगंज पुलिस इनके घरों पर कुर्की करने की तैयारी में जुटी है। बताया जा रहा है कि त्योहार के कारण पुसिल ने शनिवार को कुर्की की काररवाई नहीं की।