महिला से २० लाख रुपये की धोखाधड़ी , दो नामजद

महिला से २० लाख रुपये की धोखाधड़ी , दो नामजद

महिला से २० लाख रुपये की धोखाधड़ी , दो नामजद

प्रयागराज। दो प्लाट दिलाने के नाम पर एक महिला से लाखों की धोखाधड़ी का मामला प्रकाश में आया है। रुपये मांगने पर जान से मारने की धमकी दी गयी। पीड़िता ने कर्नलगंज थाने में उमाकान्त मिश्र एवं कुमारी जारा खान के खिलाफ धोखाधड़ी सहित अन्य धाराओं में केस दर्ज कराया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
कर्नलगंज के प्रयाग स्ट्रीट रोड निवासी रेनू सिंह गौड ने पुलिस को बताया कि वर्ष २०१७ में उमाकांत मिश्र डायरेक्टर यूके इन्प्रâा टेक प्रालि अपनी सहयोगी एक लड़की जारा को लेकर आये औरबुकलेट दिखाकर कहा कि हमलोग जुनैदपुर झूंसी में प्लाटिंग का काम कर रहे हैं। पीड़िता उक्त लोगों के बहकावे लालच तथा फर्जी औश्र कूटरचित दस्तावेजों को देखकर विश्वास में आ गई और दो प्लाटों को खरीदने की बात कर ली। पीड़िता को दोनों प्लाटों की कीमत २०.२१ लाख रुपये देना था जिसमें से उसने २०.०१ लाख रुपये दे दिये। आरोप है कि पीड़िता प्लाटों की रजिस्ट्री के लिए लगातार बोलती रही लेकिन कोई न कोई बहाना बनाकर टालमटोल किया जाता रहा। बाद में पता चला कि दोनों प्लाटों को किसी और के नाम रजिस्ट्री कर दिया गया है। पीड़िता ने थाने मेंं शिकायत किया तो एक प्लाट नाम करने और उसके बाद दूसरे प्लाट को भी नाम करने को कहा गया लेकिन ऐसा नहीं हुआ। आरोपित फोन उठाना भी बंद कर दिया। आरोप है कि धोखाधडी के लिए आरोपित ने तीन बार अपना कार्यालय भी बदल लिया। पीड़ित अपने पति के साथ उमाकान्त के घर गयी तो वह गाली गलौज करने लगे और धमव्ाâी दी कि हमसे मिलने की कोशिश मत करना नहीं तो तुम दोनों को जान से मरवाकर उसी प्लाट में गड़वा देंगे। आरोप है कि आरोपित ने न तो प्लाट में कब्जा दिया और न ही दूसरे प्लाट की रजिस्ट्री की। कर्नलगंज पुलिस का कहना है कि केस दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।