कछवां पुलिस ने शातिर चोर को किया गिरफ्तार, चोरी का आभूषण व 69 हजार नगदी बरामद
कछवां पुलिस ने शातिर चोर को किया गिरफ्तार, चोरी का आभूषण व 69 हजार नगदी बरामद

मिर्जापुर। थाना कछवां पर 22 अक्टूबर को वादी मातादिहल मिश्रा पुत्र स्व. कान्ता प्रसाद मिश्रा निवासी कम्हरियां गड़ौली थाना कछवां द्वारा बइस्तवाह अभियुक्त के विरुद्ध रात्रि में वादी के घर में घुसकर बाक्स का ताला तोड़कर 72 हजार रुपया नगद व आभूषण चोरी कर लेने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गयी। प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना कछवां पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी।पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन द्वारा चोरी की उक्त घटना को गंभीरता पूर्वक लेते हुए क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में घटना से सम्बन्धित अभियुक्त की गिरफ्तारी व चोरी के आभूषण की बरामदगी हेतु प्रभारी निरीक्षक कछवां को निर्देश दिये गये। उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना कछवां पर पंजीकृत उपरोक्त अभियोग में साक्ष्य संकलन की कार्यवाही करते हुए 23 अक्टूबर को थाना कछवां पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर अभियुक्त सुरेश पुत्र फौजदार बिंद निवासी ग्राम करहर गड़ौली थाना कछवां जनपद मिर्जापुर को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त की निशानदेही पर घर में छुपाकर रखा हुआ मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित चोरी का 2 अदद तीन तल्ला सोने का झुमका, 2 अदद चांदी का पायल एवं 69 हजार रुपया नगद बरामद किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा पूछताछ में अपना जुर्म स्वीकार करते हुए बताया गया कि वह चोरी की सम्पूर्ण धनराशि में से 3000 रुपया खर्च कर दिया है। थाना कछवां पुलिस द्वारा गिरफ्तार अभियुक्त के विरुद्ध नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय/जेल भेजा गया। गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में वरिष्ठ उपनिरीक्षक बजरंगबली चौबे मय पुलिस टीम रहे।
.............................
फसल चराने से मना करने पर मनबढ़ों ने पिता पुत्री व मां को पीटा
अमृत काल संवाददाता
राजगढ़, मिर्जापुर। स्थानीय थाना क्षेत्र के बघौड़ा, पोखरौद गांव में फसल चराने से मना करने पर मनबढ़ों ने माता-पिता और पुत्री की पिटाई कर दी,जिसमें पिता को गंभीर रूप से चोट आई है। तीनों घायलावस्था में राजगढ़ अस्पताल में इलाज के लिए गए, जहां चिकित्सक ने पिता की गंभीर चोट को देखते हुए वाराणसी के लिए रेफर कर दिया, जहां पैसे के अभाव में पिता का इलाज नहीं हो पा रहा है। पीड़ित के पुत्र ने इस संबंध में राजगढ़ थाने में तहरीर देकर मनबढ़ों के खिलाफ कार्रवाई करने एवं पिता का इलाज करने की मांग की है। जानकारी के मुताबिक
बघौड़ा गांव के पूर्वा पोखरौद में शिवपति कोरी अपनी खेती किए हुए हैं और उसी जगह घर बनाकर रहते हैं रविवार को इसी गांव के बाबा पुत्र मुखिया राकेश पुत्र कुंज बिहारी सूरज नीरज पुत्र शंकर शिव पति का फसल अपने पशुओं से चरा रहे थे, जब शिवपति ने मना किया तो इन लोगों ने शिवपति व उनकी पत्नी रेखा देवी और बेटी प्रीति को लाठी डंडों से पिटाई कर दी,जिसमें शिवपति को गम्भीर चोटें आई हैं। मारने के बाद यह लोग पशु लेकर फरार हो गए।
कुछ देर बाद घायल का पुत्र मौके पर पहुंचा और तीनों को लेकर राजगढ़ अस्पताल इलाज के लिए लाया, जहां चिकित्सक ने शिवपति को गम्भीर चोट होने पर उन्हें अन्यत्र इलाज के लिए भेज दिया। इस संबंध में थाना अध्यक्ष राणा प्रताप यादव ने बताया कि मारपीट के मामले की तहरीर मिली है, मुकदमा दर्ज कर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई होगी।
...............................
फोटो (2) महागौरी स्वरूप के दर्शन को मां विंध्यवासिनी के दरबार में पांच लाख भक्तों ने लगाई हाजिरी
अमृत काल संवाददाता
मिर्जापुर। शारदीय नवरात्र की महाअष्टमी तिथि पर सोमवार को मां विंध्यवासिनी के दरबार में लगभग पांच लाख भक्तों ने हाजिरी लगाई। मातारानी के महागौरी स्वरूप का दर्शन-पूजन कर श्रद्धालु आह्लादित हो गए। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन एवं पुलिस अधीक्षक अभिनंदन सिंह ने शनिवार देर रात से मेला क्षेत्र में चक्रमण शुरू कर दिया था। भक्तों की भारी भीड़ के मद्देनजर प्रशासनिक अधिकारी पल-पल की खबर लेते रहे। पुलिस अधीक्षक ने मंदिर परिसर में दर्शनार्थियों से बातचीत कर उनका सहयोग किया। मेला क्षेत्र में जगह-जगह सीसीटीवी कैमरे के अलावा लाउडस्पीकर लगाए गए हैं। गंगाघाटों,कालीखोह, अष्टभुजा मंदिर सहित त्रिकोणमार्ग, रामेश्वर मंदिर, तारा मंदिर सहित अन्य स्थानों पर कड़ी सुरक्षा-व्यवस्था की गई। पक्काघाट, दीवानघाट, अखाड़ाघाट व श्रीदुर्गाघाट पर शनिवार रात से ही गंगा स्नान के लिए दर्शनार्थियों की भीड़ जुटने लगी थी। विंध्यवासिनी दर्शन कर नंगे पांव श्रद्धालुओं ने त्रिकोण यात्रा कर पुण्य के भागी बने। नवरात्र में त्रिकोण परिक्रमा करने का विशेष महत्व है। त्रिकोण परिक्रमा के अंतर्गत भैरोकुंड, मोतिया तालाब, गेरुआ तालाब, सीताकुंड, मछेंद्र कुंड, तारा मंदिर, रामेश्वरम महादेव आदि स्थानों पर श्रद्धालु पहुंचे।
..............................
फोटो (3) प्रदेश के मुख्य सचिव ने मां विंध्यवासिनी देवी, अष्टभुजा व कालीखोह का दर्शन कर किया त्रिकोण
- अधिकारियों के साथ बैठक कर विंध्य कारीडोर के कार्य में प्रगति लाते हुए ससमय पूर्ण कराने का दिए निर्देश
अमृत काल संवाददाता
मिर्जापुर। प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने सोमवार को पूर्वान्ह मां विंध्यवासिनी देवी के मन्दिर पहुंचकर दर्शन पूजन किया तथा विधि विधान के साथ हवन भी किया गया। तत्पश्चात मुख्य सचिव ने अपने परिवार के साथ मां कालीखोह का दर्शन किया तथा अष्टभुजा देवी दर्शन के लिए कालीखोह से रोपवे पर बैठकर अष्टभुजा पहाड़ी पर गये तत्पश्चात अष्टभुजा देवी का दर्शन पूजन भी किया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन द्वारा मुख्य सचिव को देवी चित्र व चुनरी भी भेट किया गया। इस अवसर पर मण्डलायुक्त मुथुकुमार स्वामी बी., जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन भी रोपवे व दर्शन के दौरान मुख्य सचिव के साथ रहेें। दर्शन के पश्चात मुख्य सचिव द्वारा अष्टभुजा पहाड़ी रैन बसेरा के सामने बनाये गये गंगा दर्शन पार्क के सेल्फी प्वाइंट पर पहुंचकर सेल्फी लिया गया तथा फोटो खिंचवाया गया। उन्होने कहा कि गंगा दर्शन के लिए यह प्वाइंट अच्छी जगह पर है इसे और अच्छे ढंग से विकसित किया जाये। विंध्याचल में दर्शन के बाद मुख्य सचिव द्वारा दुकान पर चुनरी व अन्य सामाग्री क्रय करने के बाद दुकानदार के क्यूआरकोड को अपने मोबाइल से स्कैन करके भुगतान किया गया।
दर्शन पूजन के पश्चात मुख्य द्वारा अष्टभुजा निरीक्षण गृह के सभागार में विंध्य कारीडोर से सम्बन्धित कार्यदाई विभागों व एजेंसियों के अधिकारियों के साथ बैठक कर विंध्य कारीडोर के कार्य में तेजी लाते हुए समय से पूर्ण कराने का निर्देश दिया। उन्होने कहा कि कारीडोर के अगले फेज के निर्माण पहले डिजाइन आदि इस तरह से तैयार किया जाय कि विंध्याचल में आने वाले श्रद्धालुगण को आसानी से दर्शन व गंगा दर्शन/स्नान प्राप्त होने के साथ ही दुकानदारों को भी कोई असुविधा न होेने पाये। उन्होने कहा कि पक्के घाट मार्ग पर अच्छे वैराइटी के छोटे पौधों व फूलों को लगाया जाय ताकि उसकी सुन्दरता भी बनी रहे और पीछे दुकानदारों व दर्शनार्थियों को असुविधा न हो। उन्होने कहा कि परकोटा के कार्य पत्थर लगाने के बाद उसकी फिनिशिंग भी की जाये तथा विंध्य कारीडोर में हमेशा साफ सफाई व्यवस्थित ढंग से होती रहे इसके लिये भी कार्य योजना बनाकर कार्य किया जाय। उन्होने कहा कि विंध्य कारीडोर कार्य के निर्माण से जहां दर्शनार्थियों की संख्या में बढ़ोत्तरी हो रही है तो वहीं स्थानीय लोगों को अनेक रोजगार के अवसर प्राप्त हो रहे हैं। इसके पूर्व मुख्य सचिव द्वारा परिक्रमा पथ, पक्का घाट मार्ग का भ्रमण कर निरीक्षण किया गया तथा शास्त्री पुल रोड से होते हुए दीवान घाट तक प्रस्तावित विध्य गंगा परिपथ मार्ग/सड़क के बारे में भी जिलाधिकारी से जानकारी ली गयी। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अभिनन्दन, मुख्य विकास अधिकारी श्रीलक्ष्मी वीएस, संयुक्त मजिस्ट्रेट आलोक प्रसाद, एडीएम शिव प्रताप शुक्ल, अपर पुलिस अधीक्षक नीतेश सिंह, परियोजना प्रबन्धक राजकीय निर्माण निगम वीरेन्द्र कुमार,अधिशासी अभियन्ता लोक निर्माण विभाग, विद्युत के अलावा अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहें।
..............................
सिरसी जंगल से काटी गई लाखों की लकड़ी सीज
अमृत काल संवाददाता
मिर्जापुर। पटेहरा कलां के सिरसी रेंज स्थित लाखों रुपए लागत के यूको लिप्टस छूट प्रजाति की लकड़ियों को काट कर वन क्षेत्र के महुलार पतार कला गांव के सामने वन विभाग की जमीन पर रखा गया था।
मुखबिर की सूचना पर पहुंचे रेंजर के साथ उनकी टीम ने किया उक्त लकड़ी को सीज कर दिया। वन क्षेत्राधिकारी गिरिराज गिरी ने बताया कि सोमवार की सुबह मुखबिर से सूचना मिली कि महुलार पतार कला गांव के सामने जंगल में लगभग 50 पेड़ के ऊपर यूको लिप्टस के पेड़ काट कर उसका बोटा व जलावनी लकड़ी रखी गई है। जिसकी लागत लगभग दो से ढाई लाख रुपए की होगी। आनन-फानन में मौके पर टीम लेकर पहुंचे तो मामला सत्य पाते हुए लाखों रुपए लागत के मूल्य की लकड़ियों को विधिक कार्यवाही करते हुए सीज कर दिया। जांचोंपरांत पता चला की कोई बाहरी ठेकेदार ने पेड़ों को कटवाया है।कहा कि मामले की जांच में वन विभाग जुटा हुआ है। जल्द ही लकड़ी कटवाने वाले तक विभाग की टीम पहुंच जाएगी। मौके पर रेंजर गिरिराज गिरी के साथ वन दरोगा रामजी सोनकर, वन रक्षक राजकुमार सरोज के साथ दर्जनों वाचर रहे।
...............................
मंदिर पर चोरी की योजना बना रहे तीन युवकों को पुलिस ने पकड़ा
अमृत काल संवाददाता
मिर्जापुर।ड्रमंडगंज थाना क्षेत्र के देवहट गांव स्थित मंदिर पर रविवार की रात चोरी की योजना बना रहे तीन अभियुक्तों को पुलिस ने धर दबोचा। अभियुक्तों के पास से चोरी करने के लिए रखे उपकरण बरामद हुए। थानाध्यक्ष अरविंद सरोज ने बताया कि रविवार की रात तीन बजे उपनिरीक्षक अवधेश कुमार सिंह, भरत राय, हेड कांस्टेबल श्यामजी, संजय कुमार गश्त पर निकले थे। वाहनों तथा संदिग्ध व्यक्तियों की चेकिंग कर रहे थे। उसी दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि देवहट संतोषी माता मंदिर पर तीन युवक चोरी की नियत से बैठे हुए हैं। मुखबिर की सूचना पर पहुंची पुलिस ने तीनों युवकों को धर दबोचा। पुलिस ने तीनों व्यक्तियों की तलाशी ली तो उनके पास से चोरी करने के लिए रखे उपकरण, पेचकस, पिलास, चाबी का गुच्छा, सबरी सब्बल, टार्च बरामद हुआ। पुलिस ने अभियुक्त मध्य प्रदेश के रीवां जिले के गढ़ थाना क्षेत्र के पनगढ़ई गांव निवासी शिवेन्द्र गौड़, सतना के रामपुर बंगला थाना क्षेत्र के बाधा निवासी शिवलाल गौड़ व प्रयागराज जिले के शंकरगढ़ थाना क्षेत्र के एनटीपीसी के पास मिश्रपुर निवासी जितेंद्र गौड़ के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया।
...............................
फोटो (4) किसानों ने टेल तक पानी पहुंचाने की मांग को लेकर किया प्रदर्शन
अमृत काल संवाददाता
मिर्जापुर। जनपद के जमालपुर विकास खंड में आने वाले अहरौरा बांध से निकलने वाली चौकियां ब्रांच नहर पर किसानों ने सोमवार को ग्राम चौकियां और मनऊर के बीच नहर के किनारे खड़ा होकर सिंचाई विभाग के खिलाफ प्रदर्शन किया। मांग किया गया कि तत्काल नहरों की सफाई करा कर नहर के टेल तक के पानी पहुंचाया जाए ताकि खेतों की सिंचाई हो सके। इस दौरान किसानों ने कहा कि इस समय विकास खण्ड जमालपुर क्षेत्र के किसानों की धान की फसल लगभग पूरी तैयारी पर है और अब सिर्फ एक अंतिम सिंचाई की आवश्यकता है, जिससे धान का फसल भी उतर जाएगा और अगली फसल गेंहू ,चना, मसूर, सरसों आदि की बुआई भी हो जाएगी लेकिन, सिंचाई विभाग की लापरवाही के चलते अहरौरा बांध में पर्याप्त पानी होने के बावजूद टेल पर जिन किसानों के खेत हैं वह सिंचाई के लिए तरस रहे हैं।कहा कि अहरौरा बांध से पानी खुले लगभग दस दिन हो गए लेकिन अभी टेल तक पानी नहीं पहुंचा और आगे पहुंचने की संभावना भी नहीं है, क्योंकि चौकियां ब्रांच के नहरों में झाड़ियों का बहुत अंबार लगा हुआ है। जिस कारण से शेरवां माइनर में शेरवां के आगे चौकियां माइनर में मनऊर से आगे पानी नहीं गया। शासन का कहना है कि नहरों की सफाई करा कर किसानों के खेत तक पानी पहुंचाया जाएगा, लेकिन यहां सिंचाई विभाग शासन के निर्देशों की धज्जियां उड़ाते हुए सिर्फ अहरौरा बांध से पानी खोलकर हाथ पर हाथ धरे बैठा है।किसानों ने कहा कि बांध से पानी छोड़े जाने के बाद सिंचाई विभाग के अधिकारियों का नहर पर कोई देख रेख नहीं किया गया। प्रर्दशन के दौरान अन्न दाता मंच के संयोजक चौधरी रमेश सिंह ने कहा कि सिंचाई विभाग सिर्फ बांध से पानी खोलकर ही अपनी जिम्मेदारी को पूरा न समझे, सिंचाई विभाग को किसानों के खेतों तक पानी पहुंचाने की जिम्मेदारी लेनी होगी।प्रदर्शन करने वालों में अन्न दाता मंच के संयोजक चौधरी रमेश सिंह सहित बृजेश यादव, अभिषेक सिंह,
प्रीतम यादव, अमित पटेल, वंश पटेल, प्रमोद जायसवाल, रमेश सिंह, मदन मोहन, किशन यादव, श्याम लाल, भगवान दास प्रजापति, राम सिंह, बाबूलाल आदि किसान शामिल रहे।
........................