दो डीसीएम में लदी एक करोड़ की अवैध अंग्रेजी शराब संग तीन तस्कर गिरफ्तार
दो डीसीएम में लदी एक करोड़ की अवैध अंग्रेजी शराब संग तीन तस्कर गिरफ्तार

मिर्जापुर। अहरौरा पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने अहरौरा से दो डीसीएम में लदी एक करोड़ की अवैध अंग्रेजी शराब संग तीन तस्करों को शनिवार को धर दबोचा। डीसीएम से कुल 1600 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब बरामद हुआ। पुलिस शराब तस्करी के सरगना की तलाश में जुट गई है।शनिवार को एसपी अभिनंदन ने पुलिस लाइन स्थित मनोरंजन कक्ष में प्रेसवार्ता कर मामले का खुलासा किया है। पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया कि अवैध शराब एवं मादक पदार्थो की तस्करी व बिक्री पर अंकुश लगाने के लिए अभियान चलाकर कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में अहरौरा पुलिस व आबकारी विभाग की संयुक्त टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि दो डीसीएम वाहन से शराब तस्कर काफी मात्रा में अवैध शराब लेकर वाराणसी की ओर से आ रहे हैं। सूचना पर पहुंची पुलिस ने अहरौरा के पास वाहनों की चेकिंग करने लगी। इस दौरान दो डीसीएम वाहन को अपनी ओर आता देख पुलिस ने रुकने का इशारा किया। जिस पर शराब तस्कर वाहन रोककर भागने का प्रयास किया, लेकिन पुलिस ने भाग रहे तीन व्यक्तियों को धर दबोचा। जब वाहन की तलाशी ली तो दोनों डीसीएम से कुल 1600 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब (नेवी क्लब ब्लू ब्लेंडेड व्हीस्की) बरामद हुआ।पुलिस ने अभियुक्त रामपुर जिले के पटवई थाना क्षेत्र के जिवाई कतीम निवासी हरपाल सिंह उर्फ सोनू, मिलक थाना क्षेत्र के खाता चिंतामणि निवासी विजय पाल व शहजाद नगर थाना क्षेत्र के बकनौरी निवासी प्रमोद मौर्या के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जेल भेज दिया। बरामद दोनों डीसीएम को सीज कर दिया है। पुलिस अभियुक्तों की निशानदेही पर शराब तस्करी में शामिल मुख्य आरोपितों की तलाश में जुट गई है।