मदद के लिए रफ़ाह क्रॉसिंग पर तैयार कई ट्रक, ग़ज़ा में फंसे लाखों लोगों के लिए लंबा होता इंतज़ार
मदद के लिए रफ़ाह क्रॉसिंग पर तैयार कई ट्रक, ग़ज़ा में फंसे लाखों लोगों के लिए लंबा होता इंतज़ार

आने वाले दिनों में खाने, पानी और दवाओं से भरे करीब 20 ट्रकों को ग़ज़ा में घुसने की इजाज़त दी जाएगी.
इसराइल ने 7 अक्टूबर को हमास के हमले के बाद से ग़ज़ा में बिजली, पानी सेवा काट दी है. साथ ही खाने और दवाइयों की डिलीवरी को भी बंद कर दिया गया हैा.
इसके बाद ग़ज़ा की 21 लाख लोगों वाली आबादी के पास हर दिन की बुनियादी ज़रूरतों को पूरा करने का सामान दिनोंदिन घटता जा रहा है.
लेकिन बड़े-बड़े मानवीय संगठनों ने चेताया है कि ग़ज़ा में राहत सामग्री पहुंचाना किसी सागर में बूंद जैसा होगा.