बाइक सवार बदमाश मोबाइल लूटकर भागे

बाइक सवार बदमाश मोबाइल लूटकर भागे

प्रयागराज। जार्जटाउन थाना क्षेत्र में सपा कार्यालय के पास बाइक सवार बदमाश एक प्रतियोगी छात्र का मोबाइल लूट लिये और फरार हो गये। पीड़ित छात्र ने बाइक सवार दो अज्ञात बदमाशों के खिलाफ जार्जटाउन थाने में केस दर्ज कराया है। पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज की मदद से बदमाशों की तलाश कर रही है।
मांडा थाना क्षेत्र के मसौली निवासी सोहित कुमार ने पुलिस को बताया कि वह प्रयागराज में रहकर प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहा है। बताया कि वह कोचिंग से पढ़कर साइकिल से वापस लौट रहा था तभी सपा कार्यालय के  पास सरेशाम बाइक सवार दो बदमाश आये और धक्का देकर मोबाइल छीनकर फरार  हो गये। पीड़ित छात्र ने दो अज्ञात बदमाशों के खिलाफ केस दर्ज कराया है। जार्जटाउन पुलिस का कहना है कि सीसीटीवी फुटेज की मदद से बदमाशों की तलाश की जा रही है।