लालगंज में तीन शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, चोरी की 12 बाइक सहित अन्य पार्ट बरामद

लालगंज में तीन शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, चोरी की 12 बाइक सहित अन्य पार्ट बरामद

लालगंज में तीन शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, चोरी की 12 बाइक सहित अन्य पार्ट बरामद

मिर्जापुर। थाना लालगंज, एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम को बड़ी सफलता हाथ लगी है। थाना लालगंज पुलिस बल को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई कि थाना लालगंज क्षेत्र में मोटरसाइकिल सवार कुछ व्यक्ति चोरी की मोटरसाइकिल की खरीद एवं बिक्री की बात कर रहे हैं। उक्त सूचना पर अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन के नेतृत्व में थाना लालगंज, एसओजी व सर्विलांस की संयुक्त पुलिस टीम द्वारा सघन वाहन चेकिंग कर मौके से 2 मोटरसाइकिलों पर सवार 3 व्यक्तियों को पकड़ा गया। जिन्होने पूछताछ में अपना नाम व पता राजेश कुमार पटेल उर्फ छोटू,शिवराज व कैलाश निवासीगण नैड़ी कठारी थाना लालगंज जनपद मिर्जापुर बताया। गिरफ्तार अभियुक्तों की निशानदेही पर उनके घरों पर छिपाकर रखी हुई अन्य 10 चोरी की मोटरसाइकिलें बरामद तथा मोटरसाइकिलों के विभिन्न पार्टों को बरामद किया गया, इस प्रकार चोरी की कुल 12 मोटरसाइकिलें बरामद की गयी। उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना लालगंज पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार अभियुक्तों को न्यायालय/जेल भेजा जा रहा है। गिरफ्तार अभियुक्तों से पूछताछ में ज्ञात हुआ कि इनका एक संगठित गैंग है जो मोटरसाइकिलों की चोरी कर बिक्री करने का काम करता है। गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा अपने अन्य साथियों के साथ मिलकर जनपद मिर्जापुर सहित आस पास के जनपदों व सीमावर्ती प्रान्त से मोटरसाइकिलों की चोरी की जाती है तथा चोरी की मोटरसाइकिलों के विभिन्न पार्टों को अलग-अलग एवं उनके चेचिस नम्बर, इंजन नम्बर, नम्बर प्लेट इत्यादि बदलकर गैंग के अन्य सदस्यों के सहयोग से ग्राहकों की तलाश कर बिक्री की जाती है जिससे प्राप्त धनराशि को आपस में बांट लेते हैं। गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में लालगंज थानाध्यक्ष अजीत कुमार श्रीवास्तव,उपनिरीक्षक जयशंकर राय, निरीक्षक माधव सिंह प्रभारी एसओजी,उपनिरीक्षक संजय कुमार सिंह प्रभारी सर्विलांस मय पुलिस टीम रहे।