पुराने शहर में चलना हुआ दुश्वार सड़क तक अतिक्रमण स्कूली वाहन वह राहगीर 5 घंटे जाम की चपेट में
पुराने शहर में चलना हुआ दुश्वार सड़क तक अतिक्रमण स्कूली वाहन वह राहगीर 5 घंटे जाम की चपेट में

प्रयागराज। त्योहार के चलते बाजारों में बढ़ने लगी भीड़
नगर में त्योहारी सीजन होने की वजह से जाम का झाम बढ़ गया है। गुरूवार को पांच घंटे तक पुराने शहर के कई इलाके भीषण जाम की चपेट में रहे। दोपहर में जाम लगा ता ेस्कूली वाहन, बस रिक्शा फंस गये। ऐसे में स्कूल छूटने के बाद भी बच्चों ने कई घंटे सड़क पर गुजरे, बाजारों में भीड़, जगह-जगह सजावट के साथ सड़कों पर अतिक्रमण की वजह से एक बार जो जाम के हालात बने तो हर तरफ वाहनों की कतार लग गई। वाहनों की कतार लगी तो ट्रैफिक पुलिस को जाम के झाम को छुटाने में पसीने छूट गये। घंटों फंसे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। वाहन घंटो रेंगते रहे।
बताया जाता है कि स्कूल छूटने के बाद निरंजन डाट पुल से लेकर जानसेनगंज चौराहे तक जाम तो रोज ही लग जाता है लेकिन गुरूवार को प्रयागराज जंक्शन के सामने से खुल्दाबाद, नुरुल्लाह रोड से लेकर करेली तक वाहनों की लम्बी कतार लग गयी। खुल्दाबाद चौराहे पर जाम लगा तो सब्जीमंडी से लेकर बेनीगंज का इलाका जाम की चपेट में आ गए। दूसरी तरफ रोशनबाग, नखासकोहना, रामबाग, लीडर रोड, जीरो रोड, मानसरोवर चौराहा, बलुआघाट, सुलाकी चौराहा, चक इलाके में भी कई घंटे जाम के हालात रहे। रामबाग फ्लाईओवर पर भी वाहनों के पास भी जाम लगा रहा। स्कूल छूटने के बाद नवाब यूसुफ रोड पर वाहन रेंगते रहे।
बताया जाता है कि त्योहारी सीजन के चलते पुराने शहर में खरीदारी को लेकर वहीं नवदुर्गा के चलते तथा मेला को लेकर भी सजावट को लेकर अवैध कब्जा भी सड़कों पर जाम का कारण बन रहा है। इसके साथ ही पुराने शहर में ई-रिक्शा तथा दुकानों के सामने बेतरतीब खड़े हो रहे वाहन भी जाम की स्थित पैदा कर रहे हैं। इसको लेकर ट्रैफिक पुलिस अब प्लान बना रही है। ऐसे में चलते गुरूवार को पुराने शहर एवं हाईकोर्ट फ्लाईओवर के पास जाम की स्थित बन गयी जाम पांच घंटे तक लगा रहा और लोग जाम के झाम से परेशान हो गये। वाहन रेंगते रहे। स्कूली बच्चों के छूटते ही उनके भी वाहन जाम के झाम से फंस गये और घंटों बाद अपने-अपने घरों में पहुंचे