तीन पुलिसकर्मियों पर भ्रष्टाचार का मुकदमा दर्ज
तीन पुलिसकर्मियों पर भ्रष्टाचार का मुकदमा दर्ज
प्रयागराज। प्रयागराज में ट्रांसफर पोस्टिंग के नाम पर पैसे के लेनदेन को लेकर वायरल हुए आडियो की जाचं के बाद सेवानिवृत्त डिप्टी एसपी देशराज सिंह, तत्कालीन इंस्पेक्टर संजय सिंह और एसएसपी के स्टेनों रहे सुनील राय के खिलाफ भ्रष्टचार निवारण संगठन ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। इस प्रकरण की जांच प्रतापगढ़ जनपद के तत्कालीन एसपी ने की है।
बताया जाता है कि मामला वर्ष २०१७ का है। उस समय एसएसपी के स्टेनो सुनील राय और थानाध्यक्ष खुल्दाबाद संजय सिंह के बीच हंडिया थाने में पोस्टिंग को लेकर पैसे के लेनदेन की बात सामने आई थी। उसका आडियो भी वायरल हुआ था। प्रकरण की जांच तत्कालीन एसपी प्रतापगढ़ शगुन गौतम ने की थी। इस प्रकरण की जांच एंटी करप्शन भी कर रही थी। जांच के आधार पर अब एंटी करप्शन ने सेवानिवृत्त हो चुके डिप्टी एसपी देशराज, इंस्पेक्टर संजय और दरोगा सुनील के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। संजय सिंह इस वक्त चंदौली में इंस्पेक्टर के पद पर और सुनील प्रतापगढ़ ने एसपी के स्टेनों के पद पर कार्यरत है।
एफआईआर के मुताबिक प्रयागराज के एसएसपी के गोपनीय कार्यालय में वर्ष २०१७ में दरोगा सुनील राय और खुल्दाबाद थाना प्रभारी संजय सिंह के बीच हंडिया थाना प्रभारी बनाये जाने को लेकर फोन पर लेनदेन संबंधित बातचीत हुई थी। यह आडियो वायरल हो गया था। इस प्रकरण की तत्कालीन प्रतापगढ़ एसपी शगुन गौतम ने जांच की । जांच रिपोर्ट में स्पष्ट हुआ कि इंस्पेक्टर संजय कुमार सिंह, गोपनीय इंस्पेक्टर देशराज प्रजापति और दरोगा सुनील राय ने ट्रांसफर पोस्टिंग के नाम पर पैसों का लेनदेन किया है। इन तीनों के खिलाफ एंटी करप्शन ने एफआईआर दर्ज कराई है। पुलिस ने बताया कि देशराज डिप्टी एसपी पद से सेवानिवृत्त हो चुके हैं। तीनों के खिलाफ एंटी करप्शन प्रयागराज में धारा ७ए तथा धारा ८ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम १९८८ यथा संशोधित भ्रष्टाचार निवारण (संसोधन) अधिनियम २०१८ के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया है।