आतंकवाद के खिलाफ चिकित्सा समुदाय ने दिया एकजुटता का संदेश आतंकी हमले के पीड़ितों को दी श्रद्धांजलि, निकाला केंडिल मार्च

प्रयागराज। कश्मीर के पहलगाम में हाल ही में हुए आतंकी हमले के पीड़ितों को शनिवार को श्रद्धांजलि दी गई। श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के छात्र छात्राओं और शिक्षकों नेशनल मेडिकोज ऑर्गेनाइजेशन के चिकित्सक एवं इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन के सदस्यों के साथ मिलकर शनिवार शाम मेडिकल चैराहे से सुभाष चैराहे तक केंडिल मार्च निकाला।
इस अवसर पर ‘‘निर्दोष जिंदगियों पर हुआ हमला कभी न भरने वाला जख्म दे गया है’’ भावपूर्ण संदेश के तले सैकड़ों लोग एकत्र हुए और मोमबत्तियां जलाकर श्रद्धासुमन अर्पित किया। सभी ने शांति और न्याय के प्रति अपनी प्रतिबद्धता को दोहराया। सभी की सामूहिक उपस्थिति ने आतंकवाद के खिलाफ चिकित्सा समुदाय की एकजुटता को सशक्त संदेश दिया। एएमए के महासचिव डॉ आशुतोष गुप्ता ने कहा कि हम केवल शोक व्यक्त करने के लिए नहीं बल्कि शांति और न्याय के संकल्प को दोहराने के लिए एकत्र हुए हैं। आतंकवाद मानवता की भावना को पराजित नहीं कर सकता।
एएमए के अध्यक्ष डॉ जे वी राय ने कहा आज हमारी एकजुटता यह स्पष्ट संदेश देती है कि आतंक कभी भी एकजुट राष्ट्र के संकल्प को परास्त नहीं कर सकता। कार्यक्रम संयोजक और मोतीलाल नेहरू मेडिकल कॉलेज के मीडिया प्रभारी डॉ संतोष सिंह ने कहा आज का कैंडल मार्च न केवल श्रद्धांजलि है बल्कि एक संकल्प भी है कि हम देश की एकता अखंडता और मानवता के मूल्यों की रक्षा के लिए सदैव खड़े रहेंगे। आतंक के खिलाफ हमारी आवाज़ कभी दबाई नहीं जा सकती।
इलाहाबाद मेडिकल एसोसिएशन के प्रमुख प्रतिभागियों में एएमए के अध्यक्ष डॉ जे वी राय महासचिव डॉ आशुतोष गुप्ता डॉ सुजीत सिंह डा सुभाष चंद्र डॉ अनिल शुक्ला डॉ अशोक अग्रवाल डॉ शार्दूल सिंह डॉ कमल सिंह डॉ युगांतर पांडेय डॉ सुभाष वर्मा डॉ तरु पांडेय डॉ अनूप चैहान डॉ राजेश मौर्य डॉ अभिनव अग्रवाल डॉ उत्सव सिंह डॉ हिमांशु डॉ सुधीर सिंह और डॉ सुधांशु सिंह शामिल रहे।