इलाज के दौरान युवक की मौत,शव रखकर चौराहे पर लगाया जाम अंकुर की मौत पर भड़का गुस्सा, दो नामजद
इलाज के दौरान युवक की मौत,शव रखकर चौराहे पर लगाया जाम अंकुर की मौत पर भड़का गुस्सा, दो नामजद
प्रयागराज । शिवकुटी के टीवी कालोनी निवासी होईकोर्ट के एक कर्मचारी के इकलौते बेटे अंकुर की मौत के बाद परिजनों को गुस्सा फूट पड़ा। परिजनों ने हत्या का आरोप लगाते हुए रविवार को तेलियरगंज चौराहे पर युवक का शव रखकर चक्काजाम कर दिया। इससे वहां पर गमनागमन ठप हो गया। सूचना पर शिवकुटी पुलिस पहुंच गयी और परिजनों को समझाने में लग गयी लेकिन परिजन जिलाधिकारी के आने की मांग और मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर अड़े रहे। कुछ देर बाद एसीपी श्वैताभ पांडेय और कई थानों की फोर्स मौके पर पहुंच गयी। पुलिस का कहना था कि युवक की मौत सड़क हादसे में हुई है जबकि परिजनों ने पुलिस को हत्या की धमकी देने वाले युवक का वीडियो दिखाया जिसमें वह पिस्टल लेकर मारने की धमकी देता हुआ नजर आया। करीब दो घंटे बाद परिजन आश्वासन पर माने। पुलिस ने तहरीर के आधार पर इमरान अहमद और देवेश यादव तथा कुछ अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस का कहना है कि जांच की जा रही है।
शिवकुटी थाना क्षेत्र के टीवी कालोनी निवासी मुन्ना लाल हाईकोर्ट कर्मी हैं उनका इकलौता बेटा अंकुर १६ अक्तूबर को काम से निकला था। आधी रात को उसने काल करके परिजनों को घर पहुंचने की बात कहीं थी। इसके बाद से उसका फोन रिसीव होना बंद हो गया था। रात्रि एक बजे के लगभग शिवकुटी थाने का एक सिपाही नेकाल करके बताया कि उनके बेटे का एक्सीडेंट हो गया है। परिजन एसआरएन पहुंचे जहां उसकी हालत गंभीर थी उसे लखनऊ स्थित एक निजी अस्पताल ले गये इलाज के दौरान शनिवार को अंकुर की सांसे थम गईं थी। पोस्टमार्टम के बाद उसका शव लेकर शनिवार की देर रात परिजन घर पहुंचे। अंकुर की बहन आयुषी ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उसके भाई को इमरान अहमद और देवेश ने उसके भाई को अगवा कर राड से पिटाई कर अधमरा करने के बाद सड़क के किनारे फेंक दिया था। शिवकुटी पुलिस का कहना है कि हादसे में अंकुर की मौत हुई है। पुलिस के समझाने के बाद चक्काजाम समाप्त हुआ। चक्काजाम की वजह से प्रयागराज लखनऊ मार्ग पर करीब दो घंटे वाहनों का गमनागमन ठप रहा। शिवकुटी थाना प्रभारी संजय गुप्ता ने बताया कि तहरीर के आधार पर इमरान अहमद, देवेश यादव और अज्ञात के खिलाफ केस दर्ज कर जांच की जा रही है।
बाक्स
मृतक अंकुर की बहन आयुषी सिंह ने पुलिस को बताया कि आरोपित ने हत्या कर जेल जाने की सोशलमीडिया पर डाली थी वीडियो आरोपित देवेश कुछ दिन पहले ही अपने इंस्टाग्राम में पिस्टल लहराते हुए लाइव आकर बोला था कि दो चार दिन में हत्या करके जेल जाउंगा। पुलिस सूत्रों की माने तो कुछ युवकों से कुछ पुरानी रंजिश थी। आयुषी सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि उसके भाई का पीछा करके रास्ते में रोककर इमरान अहमद, देवेश और कुछ अज्ञात ने मारपीट की। लोहे की राड से अधमरा कर रोड़ पर फेंककर फरार हो गये थे।
मृतक की बहन
बाक्स
जन्मदिन के दिन हुआ अंतिम संस्कार
हाईकोर्टकर्मी मुन्ना लाल के बेटे अंकुर की शनिवारको लखनऊ स्थित एक हास्पिटल में इलाज के दौरान मौत हो गयी थी। पोस्टमार्टम के बाद परिजन शनिवार की रात शव लेकर प्रयागराज आ गये थे। रविवार को अंकुर के शव को अंतिम संस्कार के लिए ले जा रहे थे तभी आक्रोशित परिजन तेलियरगंज चौराहे पर शव रखकर जाम लगा दिया। मृतक की बहन आयुषी ने बताया कि उसके भाई अंकुर का आज जन्मदिन है उसकी मौत हो गयी है।
बाक्स
घंटे लगा रहा जाम
रविवार को करीब ११ बजे मृतक अंकुर के परिजन और रिश्तेदार शव को अंतिम संस्कार के लिए ले जा रहे थे तभी आक्रोशितोें ने तेलियरगंज चौराहे पर शव रखकर जाम लगा दिया। इस दौरान आने-जाने वाले मार्ग पर वाहनों का चलना बंद हो गया। कुछ ही देर में दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गयी। करीब दो घंटे लगे जाम में फाफामऊ तक वाहन खड़े हो गये। इस दौरान राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ा। जाम में कुछ सेना की गाडियां भी फंस गयी थी। दो घंटे बाद जब परिजन आश्वासन पर माने तो वाहन आगे बढ़ने लगे।