तीसरे हत्या अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार
मारपीट के दौरान घायल की इलाज के दौरान मौत में मां बेटे को पुलिस पहले भेज चुकी है जेल

अमृतकाल ब्यूरो
कौशांबी। सैनी कोतवाली क्षेत्र के आदर्श नगर पंचायत अझुवा नयानगर में 29 जून को मारपीट में युवक रामलखन घायल हो गया था।जिसकी 22 दिन में इलाज के दौरान मौत हो गई। सैनी कोतवाली पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया था। घायल युवक की शनिवार को मौत होने पर 304 (34) धारा परिवर्तित कर मृतक रामलखन की पत्नी रीतू केशरवानी की तहरीर पर सैनी कोतवाली पुलिस ने आरोपी बबलू पुत्र स्व हीरालाल वा मां सुशीला देवी पत्नी स्व हीरालाल को रविवार को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। मुख्य आरोपी अभियुक्त कामता पुत्र हीरालाल पुलिस की पकड़ से बहुत दूर था जिसके लिए मुखबिर की सहायता से चौकी इंचार्ज अरुण कुमार मौर्य ने आखिर मुख्य अभियुक्त कामता को आला कत्ल के सामान सहित मंगलवार रात्रि लगभग 12 बजे अझुवा के भोला चौराहा से गिरफ्तार कर लिया गया। मुख्य आरोपी अभियुक्त कामता को गिरफ्तार कर पुलिस ने न्यायालय सुपुर्द कर दिया है जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।