दौन बिचौली चौराहे पर गिर्राज इंटरप्राइजेज का हुआ शुभारंभ

दौन बिचौली चौराहे पर गिर्राज इंटरप्राइजेज का हुआ शुभारंभ

कुठौद जालौन, विकासखंड कुठौंद के दौन बिचौली चौराहे पर गिर्राज इंटरप्राइजेज का शुभारंभ किया गया शुभारंभ में मुख्य अतिथि के रूप में गंभीर सिंह कुशवाहा प्रधान प्रतिनिधि दौन ने पिता काटकर कार्यक्रम का शुभारंभ किया कार्यक्रम में उपस्थित डॉक्टर महेश कुमार प्रधान बिचोली भारत सिंह प्रधान प्रतिनिधि मदारीपुर, जागेश्वर दयाल, गुड्डू चौहान, प्रतिपाल सिंह, वीरेंद्र, उदय सिंह, राम सुरेश, चरण सिंह, हरनाम सिंह आदि उपस्थित रहे गिर्राज इंटरप्राइजेज के विक्रेता रमेश चंद्र कुशवाहा मडइयन वाले ने बताया कि हमारे यहां मल्टी कप प्रेशर, पैडी थ्रेसर, टोकरी मॉडल, रोटावेटर कंप्यूटर माबा, लेजर लेवलर,चाय कटर,कुटिया मशीन, आदि सभी के सभी प्रकार के पार्ट्स उपलब्ध है