नारी शक्ति को हर अवस्था में अन्याय के खिलाफ लड़ना होगा,योगेंद्र प्रसाद
नारी शक्ति को हर अवस्था में अन्याय के खिलाफ लड़ना होगा,योगेंद्र प्रसाद

प्रयागराज। प्रयागराज एयरपोर्ट थाना क्षेत्र के अंतर्गत शनिवार को एंटी रोमियो टीम द्वारा मिशन शक्ति फेस 4 एवं शक्ति दीदी अभियान के तहत लैंगिक समानता हिंसा की रोकथाम एवं पीड़िता को सामाजिक प्रतिष्ठा दिलाने के संबंध में क्षेत्र में भ्रमण कर नागरिकों को जागरूक किया गया तथा पंडित रामचंद्र मिश्रा मेमोरियल पब्लिक स्कूल पीपल गांव के प्रबंधक तथा प्रधानाचार्य सुभाष मिश्रा तथा कॉलेज की छात्राओं अध्यापिकाओं तथा अन्य सभी उपस्थित छात्रों को लैंगिक समानता हिंसा की रोकथाम के बारे में जानकारी देकर बालिकाओं को जागरूक किया गया ।तथा महत्वपूर्ण हेल्पलाइन नंबर 112 1090 181 108 1076 1930 1098 तथा सरकार द्वारा चलाई गई विभिन्न योजनाओं के बारे में थाना प्रभारी निरीक्षक योगेंद्र प्रसाद द्वारा गहनता पूर्वक बताया गया । एंटी रोमियो टीम प्रभारी उपनिरीक्षक अर्जुन सिंह चौकी प्रभारी पीपल गांव उप निरीक्षक महिपाल यादव हेड कांस्टेबल अफसर खान हेड कांस्टेबल अमरनाथ यादव महिला आरक्षी सुमन यादव अनुराधा सरिता तथा कीर्ति शर्मा के द्वारा जागरूक किया गया।