आर ए एफ ने मनाया पुलिस स्मृति दिवस

आर ए एफ ने मनाया पुलिस स्मृति दिवस

आर ए एफ ने मनाया पुलिस स्मृति दिवस

प्रयागराज। 101 आर.ए.एफ. कैम्प परिसर में परम्परागत तरीके से "पुलिस स्मृति दिवस" मनाया गया। इस अवसर पर मनोज कुमार गौतम, कमांडेण्ट- 101 ने इस वर्ष शहीद हुए पुलिस कर्मियों की कुर्बानी को याद किया व उनको श्रद्धांजलि अर्पित की।
उक्त अवसर पर कमांडेण्ट महोदय ने सी.आर.पी.एफ. के गौरवशाली इतिहास का संक्षिप्त परिचय दिया और कहा कि आज के ही दिन सन् 1959 में सी. आर.पी.एफ. की तीसरी बटालियन की एक कंपनी के 21 जवानों ने हॉट स्प्रिंग पोस्ट पर चीनी सेना से डटकर मुकाबला किया और उनके आक्रमण को विफल किया। इस मुकाबले में सी.आर.पी.एफ. के 10 जवानों ने अपनी शहादत दी, जिसके कारण समस्त भारत में इस दिन को पुलिस दिवस के रूप में मनाया जाता है। कमांडेण्ट महोदय ने सभी शहीदों को नमन करते हुए उनकी वीरता का बखान किया और इस वर्ष सी.आर.पी.एफ. के शहीद हुए कार्मिकों के नाम पढ़कर सुनाए । कार्यक्रम में शहीदों के लिए स्मारक पर पुष्पहार चढ़ाया गया और दो मिनट को मौन रखा गया।उक्त अवसर पर प्रेमजीत कुमार ( द्वि० कमा०), विनोद कुमार (उप कमा० ). नीरज कुमार (उप कमा०). डॉ० अशोक कुमार (वाहिनी चिकित्साधिकारी) अन्य अधिकारी गण, अधीनस्थ अधिकारी गण, जवान व उनके परिवारजन उपस्थित रहे।