धूमनगंज में छेड़खानी की शिकायत करने पर फायरिंग, तीन नामजद
धूमनगंज में छेड़खानी की शिकायत करने पर फायरिंग, तीन नामजद

प्रयागराज। धूमनगंज थाना क्षेत्र स्थित एक जिम पर महिलाओं से छेड़खानी की शिकायत पर पर आरोपितों ने गाली-गलौज करते हुए पीड़ित पर फायर झोंक दिया। गनीमत रही की पीड़ित बच गया। सूचना पर मौके पर पुलिस पहुंच गयी और सीसीटीवी खंगालकर आगे की काररवई कर रही है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने तौसीफ अहमद, सादाब, अरबाज एवं उनके कुछ अज्ञात साथियों के खिलाफ केस दर्ज कराया है।
धूमनगंज थाना क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि आरोपित पीड़ित की पत्नी और उसकी सहेली से छेड़खानी करने और पीछा करने की शिकायत पर उस पर जान लेवा हमला किया गया। पीड़ित का आरोप है कि उसकी पत्नी ने उसे धूमनगंज स्थित एक जिम में फोन करके बुला और बताया कि तौसीफ अहमद, सादाब, अरबाज व उसके साथी जिम में उसको व उसकी सहले को काफी समय से परेशान व छेडछाड़ कर रहे थे तथा उनका पीछा घर तक करते थे। परन्तु आज आरोपित जिम में ही रोक लिये। पीड़ित ने उक्त आरोपितों को बातचीत कर समझाने की कोशिश किया तो सभी आरोपित क्रोधित हो गये तथा गाली-गलौज करतेहुए मारपीट पर उतारु हो गये। उसने से तौसपीâ अहमद गाली देते हुए बोला कि कसारी मसारी का गद्दी का लड़का हूं और अपने पास रखे अवैध हथियार से पीड़ित पर फायर कर दिया। जिससे वह बाल-बाल बच गया। इसके बाद आरोपित पीड़ित को जान से मारने की धमकी देते हुए चले गये। पीड़ित ने इसकी जानकारी तत्काल डायल १०० को दी मौके पर पहुंची पुलिस जांच किया और जिम मालिक से बातचीत कर आवश्यक सामग्री ले गये। पीड़ित का कहना है कि घटना की पूरी रिकार्डिंग जिम में लगे सीसीटीवी वैâमरे में वैâद हुई है। इस घटना से पीड़ित और उसका परिवार दहशत में है। धूमनगंज पुलिस का कहना है कि केस दर्ज कर सीसीटीवी फुटेज खंगालकर आगे की काररवाई की जा रही है।