डेंगू का प्रकोप जारी, एक की मौत
डेंगू का प्रकोप जारी, एक की मौत
प्रयागराज। निजी अस्पताल में इलाज के दौरान युवक ने तोड़ दिया दम नवाबगंज थाना क्षेत्र में डेंगू का कहर रुकने का नाम नहीं ले रहा है इसके चपेट में आने वाले लोगों की संख्या दिन-ब-दिन बढ़ती जा रही है शनिवार को इलाज के दौरान एक युवक ने दम तोड़ दिया मृतक युवक घर से दूर रहकर पढ़ाई करता था छुट्टी पर वह अपने घर आया था इसी बीच वह डेंगू के चपेट में आ गया उसे प्रयागराज के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उसकी हालत नाजुक देख डॉक्टरों ने लखनऊ के लिए रेफर किया था इलाज के दौरान शनिवार सुबह उसने दम तोड़ दिया। स्थानीय कस्बा के कलेक्टर गंज निवासी दिनेश कुमार केसरवानी किराना की दुकान चलाता है उनका बेटा अंकित केसरवानी स्नातक की पढ़ाई कर रहा था वह हफ्ते भर पहले नवरात्र की छुट्टी पर अपने घर आया हुआ था। तेज बुखार आने पर उसे परिजन प्रयागराज के एक निजी अस्पताल इलाज के लिए ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे डेंगू संक्रमित करार दिया उसकी तबीयत में सुधार न होने पर डॉक्टरों ने उसे लखनऊ के लिए रेफर कर दिया जहां इलाज के दौरान उसकी शनिवार की सुबह मौत हो गई मौत की खबर परिजनों को हुई तो घर में आफत का पहाड़ टूट गया शनिवार शाम लखनऊ से शव घर पहुंचने के बाद उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया।