दशाश्वमेध घाट प्रयागराज में दुर्गा अष्टमी पर मां की आरती उतारी और स्वच्छता अभियान चलाया गया

दशाश्वमेध घाट प्रयागराज में दुर्गा अष्टमी पर मां की आरती उतारी और स्वच्छता अभियान चलाया गया

दशाश्वमेध घाट प्रयागराज में दुर्गा अष्टमी पर मां की आरती उतारी और स्वच्छता अभियान चलाया गया

 प्रयागराज । नवरात्रि के अष्टमी तिथि को दारागंज प्रयागराज के दशाश्वमेध घाट, प्रभू घाट, अष्टभुजा घाट पर वृहद स्वच्छता अभियान चलाया गया।

अनामिका चौधरी प्रदेश मंत्री भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश के नेतृत्व में सर्वप्रथम मां गंगा की आरती उतारी और स्वच्छता अभियान चलाया गया।

अनामिका चौधरी ने कहा मां गंगा साक्षात देवी का स्वरूप है,नव दुर्गा की तरह ही इसकी सेवा करना है। मां गंगा में दूसरे देवी देवताओं के ऊपर चढ़े पुराने माला-फूल, कपड़े आदि को गंगा में विसर्जित न करें, गंगा के जल में अपने कपड़े भी न धुले। यह वह जल है जो देवी देवताओं को अर्पित किए जाते हैं और आचमन भी हम सभी करते हैं।

 अमूमन जिस पानी में कपड़े डाले गए हो अथवा हाथ ही डाल दिया गया हो तो उस पानी को हम स्वयं दूषित पानी कह कर उसे नष्ट कर देते हैं, नाले में बहा दिया करते हैं।

 उस जल को हम अपने ईश्वर को नहीं अर्पित कर सकते हैं।

गंगा मैया जल रूप में प्रत्यक्ष देवी दुर्गा का स्वरूप हैं।

आरती और स्वच्छता अभियान में शामिल सर्व श्री मृणाली मिश्रा, रूशाली मिश्रा, मुन्नी पांडेय, विकास केलकर, निखिल श्रीवास्तव, प्रभात श्रीवास्तव अधिवक्ता, प्रदीप शुक्ला अधिवक्ता, विजय गावाले, अरूण निषाद, मेज़र सुनील निषाद आदि शामिल रहे।