मोबाइल मिला तो खिल उठा चेहरा पुलिस टीम की हुई सराहना खोए हुए 10 मोबाइल झूंसी पुलिस ने मोबाइल धारकों को किया सुपुर्द
मोबाइल मिला तो खिल उठा चेहरा पुलिस टीम की हुई सराहना खोए हुए 10 मोबाइल झूंसी पुलिस ने मोबाइल धारकों को किया सुपुर्द

प्रयागराज। झूंसी पुलिस ने दस खोये मोबाइलों को किया बरामद
झूंसी थाने की पुलिस एवं सर्विलांस नगर की टीम ने अलग-अलग जगहों पर खोये हुए दस मोबाइलों को बरामद कर लिया है। सोमवार को मोबाइल धारकों को उनके मोबाइल सुपुर्द कर दिये गये। लोगों को मोबाइल मिला तो उनके चेहरे खिल उठे और पुलिस टीम की सराहना की।
झूंसी पुलिस के मुताबिक झूंसी थाना क्षेत्र में गुमशुदगी के दस मोबाइलों को बरामद किया गया हैं। जिनमें से युवराज यादव झूंसी, लक्ष्मी नारायण, हेमन्त यादव, ममला, मो. शैफुर, प्रभात त्रिपाठी, रोशन सोनकर, कुमारी सेफाली, आकाश, और शान्तनु में मोबाइल खोने की एफआईआर दर्ज करायी थी। डीसीपी नगर दीपक भूकर एवं एसीसी झूंसी के निर्देशन पर झूंसी थाना प्रभारी उपेन्द्र प्रताप सिंह के नेतृत्व में उप निरीक्षक ओमप्रकाश यादव, मनोज कुमार व सर्विलासं सेल नगर की टीम ने अथक प्रयास कर दस गुम हुए मोबइाल को बरामद कर लिया। मोबाइल पाकर लोगों ने झूंसी पुलिस की सराहना की। झूंसी थाना प्रभारी उपेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि सोमवार को मोबाइल धारकों को बुलाकर जांच के बाद उनको मोबाइल सुपुर्द कर दिया गया।