ट्रेन में युवक की बिगड़ी॔ तबीयत- मौत
ट्रेन में युवक की बिगड़ी॔ तबीयत- मौत
प्रयागराज । ट्रेन से दोस्तों के साथ घर वापस लौट रहे एक युवक की अचानक तबियत खराब हो गयी। जीआरपी प्रयागराज ने उसे प्रयागराज जंक्शन पर उतारकर रेलवे अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।
झारखंड के साहेबगंज बरहेड निवासी रामसाईं सोना (३५) पुत्र शोभा सोना दिल्ली में रहकर प्राइवेट काम करता था। बताया जाता है कि वह अपने दो दोस्तों के साथ ट्रेन से घर वापस लौट रहा था तभी उसकी ट्रेन में अचानक तबियत खराब हो गयी। रविवार की भोर उसे प्रयागराज जंक्शन पर उतारकर रेलवे अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।