गंगानगर जोन में “मिशन शक्ति” का चला विशेष अभियान
गंगानगर जोन में “मिशन शक्ति” का चला विशेष अभियान

प्रयागराज। पुलिस उपायुक्त गंगानगर के निर्देशन में “मिशन शक्ति” फेज 04 अभियान के विशेष अभियान के तहत गंगानगर जोन के विभिन्न थानों की बीट महिला अधिकारियों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत गांवों/कस्बों,स्कूलों व अन्य सार्वजनिक स्थानों पर महिलाओं/बालिकाओं से उनकी सुरक्षा आदि के सम्बन्ध में जागरुक किया गया, साथ ही विभिन्न स्कूलों में जाकर छात्र/छात्राओं को खेल कूद तथा व्यायाम के बारे में बताया गया एवं उनमें आपसी खेल कूद प्रतिस्पर्धा कराये गये तथा उन्हें उच्चाधिकारियों के मोबाइल नम्बर प्रदान किये गये । इसी क्रम में विभिन्न लाभप्रद योजनाओं/ हेल्पलाइन नं0 जैसे-(वूमेन पावर लाइन 1090), (महिला हेल्प लाइन-181), (एम्बूलेंस सेवा-108), (मुख्यमंत्री हेल्पलाइन-1076),(पुलिस आपातकालीन सेवा-112) आदि नम्बरों के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान की गई । इस दौरान पिंक लेटर बॉक्स भी चेक किये गये , साथ ही जोन के समस्त थानों की एण्टी रोमियों टीमों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत सार्वजनिक स्थानों/मंदिरों/कस्बों/ प्रमुख चौराहों आदि के आस-पास गश्त करते हुये सघन चेकिंग की गई ।
थाना फाफामऊ. गंगा रिशिकुलम स्कूल शान्तिपुरम् में छात्र/छात्राओं को योग एवं व्यायामों के बारे में जागरुक किया गया ।
थाना सरायममरेज- शिव इंटरमीडिएट कॉलेज कटहरा में छात्र/छात्राओं में खेल कूद प्रतिस्पर्धा कराये गये , जिनमें बालिकाओं ने रुचि के साथ प्रर्दशन किया एवं महिला सशक्तिकरण के लिए सरकार के द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में अवगत कराया गया ।
थाना होलागढ़. जगलाल जगत बहादुर पटेल इंटर कॉलेज वीरभानपुर में बालिकाओं को आत्मरक्षा एवं व्यायाम से होने वाले लाभ के बारे में बताया गया एवं मिशन शक्ति फेज 04 के बारे में जागरुक किया गया ।
थाना मऊआइमा. उमरिया बादल उर्फ गैदा में प्राथमिक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में जाकर बालक /बालिकाओं को पुलिस हेल्पलाइन नम्बर , मिशन शक्ति ,चाइल्ड केयर नम्बर, साइबर हेल्प लाइन ,आपातकालीन नंबर तथा स्कूल में दौड़ प्रतियोगिता कराकर सरकार के द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में अवगत कराया गया ।
थाना सरायइनायत. किसान इण्टर कॉलेज व विवेकानंद इण्टर कालेज सहसो प्रयागराज में छात्र/छात्राओं को मिशन शक्ति फेज 04 अभियान के बारे में जागरुक किया गया ।आर.एस आन्नद कॉलेज में छात्र/छात्राओं को पुलिस हेल्पलाइन नम्बर मिशन शक्ति चाइल्ड केयर नम्बर, साइबर हेल्प लाइन ,आपातकालीन नंबर , व स्कूल में दौड़ प्रतियोगिता कराकर सरकार के द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में अवगत कराया गया । प्राथमिक विद्यालय पकरी, आर एन सिंह इंटर कॉलेज मीरापट्टी प्रयागराज में बालक /बालिकाओं को मिशन शक्ति फेज 04 अभियान के बारे में जागरुक किया गया व योग एवं व्यायामों के बारे में परिचय कराया गया एवं स्कूल में दौड़ प्रतियोगिता भी कराई गई बच्चाराम यादव इंटर कॉलेज में जाकर बालक/ बालिकाओं को महिला सशक्तिकरण के लिए सरकार के द्वारा संचालित योजनाओं के बारे में अवगत कराया गया ।