सीबीआई की करोड़ों की ठगी के आरोपित की तलाश में छापेमारी मुनादी कर घर में चस्पा की कुर्की की नोटिस
सीबीआई की करोड़ों की ठगी के आरोपित की तलाश में छापेमारी मुनादी कर घर में चस्पा की कुर्की की नोटिस
प्रयागराज । सीबीआई ने गुरूवार को करेली में एक्सिसस बैंक में करोड़ो की ठगी के आरोपित की तलाश में छापेमारी की। सीबीआई ने उसके घर पर डुगडुगी पिटवाकर कुर्की की नोटिस चस्पा कर दिया है। अब आरोपित के कोर्ट में पेश न होने पर घर पर कुर्की की काररवाई की जायेगी। बताया जाता है कि लखनऊ सीबीआई ने २०२१ में एक्सिस बैंक में करोड़ों की ठगी के मामले में एफआईआर दर्ज की थी। जिसमें जीटीबी नगर, करेली निवासी सैयद यावर हुसैन फरार चल रहा है। सीबीआई की गिरफ्त में अभी तक नहीं आया है। गुरूवार को कोर्ट के आदेश पर सीबीआई के सीओ एमए खान गुरुवार को प्रयागराज में करेली पुलिस की मदद से सीआरपीसी की धारा ८२ के तहत सैयद यावर हुसैन के घर पर नोटिस कर दिया गया है। बताया जाता है कि आरोपित के घर पर ताला बंद था।