शादी समारोह में राजस्थान गई महिला के बंद घर में लाखों की चोरी

शादी समारोह में राजस्थान गई महिला के बंद घर में लाखों की चोरी

शादी समारोह में राजस्थान गई महिला के बंद घर में लाखों की चोरी
शादी समारोह में राजस्थान गई महिला के बंद घर में लाखों की चोरी

अमृतकाल ब्यूरो कौशांबी

कौशाम्बी। कोखराज थाना के ठीक सामने सीमा देवी पत्नी अनूप कुमार जानकारी के अनुसार अनूप कुमार की मानसिक स्थिति ठीक नहीं रहती अनूप मुम्बई में इस्त्री करने का काम करता है उसकी कमाई का कोई अता पता नहीं चल पाता रोजी रोटी के भयानक संकट को देखकर सीमा देवी ने अपने घर पर ही घोपड़ी बनाकर चाय नाश्ते की दुकान चलाने लगी समय के साथ सीमा ने समझौता करना सीख लिया अपनी मेहनत लगन से उसने कुछ पैसा इक्ट्ठा किया कुछ ज़ेवर बनवाया था कुछ सोने की मोहरे मायके से उसको मिली थीं। 

इसी दौरान सीमा की छोटी बहन सरिता देवी पत्नी स्वर्गीय पप्पू जिनकी शादी राजस्थान में में हुई थीं सरिता के पति की रोड़ एक्सीडेंट में मृत्यु हो गई जिसके कारण वो भी अपनी बहन के साथ कोखराज में ही रहती थीं सरिता का ज़ेवर सामान एक्सीडेंटल में मिली रकम 1,70,000सब यहीं रखा था। 

सभी लोग दिनांक 5/2/24को घर पर ताला लगाकर राजस्थान चले गए वहां खाटू श्याम का दर्शन भी किया जिससे इनको काफ़ी दिन लग गया 11/2/2024 को शाम क़रीब चार बजे जब वापस घर पहुंचे तो उनकी लड़की स्वाती ने कहा मम्मी घर में कोई है। 

सीमा देवी ने जल्दी से ताला खोला तो देखा की देवर प्याली की शाली बब्बन देवी घर के रोशनदान से ऊपर चढ़ रही थीं दिन के उजाले में साफ़ साफ़ सब दिख रहा था। 

जैसे ही सीमा घर के अन्दर दाखिल हुई तो आवाक रह कर रोने पीटने लगी जब सभी अन्दर गए तो देखा लॉकर बड़ा बक्शा सभी टूटे हुते थे जब सामान देखा तो ज़ेवर समेट लगभग पांच लाख नगद सभी मौके से गायब था मौके पर बब्बन देवी का दुपट्टा पड़ा मिला जिससे ताला तोड़ा गया वो ईंट भी मौजुद मिली बगल के कमरे में ईंट निकाल कर पताली के घर की तरफ़ खोला गया था ताकि इधर का सामान आराम से उस घर पर ट्रांसफर किया जा सके। 

इस बात की लिखित सूचना तुरन्त थाना प्रभारी कोखराज को दी गई मौके पर पहुंचे सिपाही दरोगा ने प्रार्थिनी के साली सहित कई लोगों को थाने ले गई बंद कमरे में घंटो मीटिंग करने के बाद सभी को छोड़ दिया गया। 

सीमा देवी का आरोप है कि पुलिस लेनदेन कर मामले को टाल रही है। 

इसकी वजह से 12 तारीख को सीमा देवी ने माननीय पुलिस अधीक्षक व क्षेत्राधिकारी सिराथू को शिकायती पत्र देकर न्याय की गुहार लगाई है। 

भाग दौड़ देखकर सीमा देवी के ससुर ने मुहल्ले वासियों को बुलाकर सीमा को डराया धमकाया व सुला समझौता का दबाव बनाया तो सीमा ने कहा कि मारपीट नही हुई कैसे सुला हो जाए मेरा सामान दे दो हम कुछ नही करेंगे तो इस पर एक बयक्ति ने इनके ससुर को कहा अगर सूला न हो तो तुम घर बेंच दो सीमा को दर है पैसा तो गया अब छत भी न चली जाए सीमा देवी ने जिले के अधिकारियो से चोरी का सामान परामद कर दोषियों को सजा दिए जाने की मांग की है।