राज्य स्तरीय कला क्राफ्ट प्रॉपर्टी प्रतियोगिता में 2 का चयन

राज्य स्तरीय कला क्राफ्ट प्रॉपर्टी प्रतियोगिता में 2 का चयन

राज्य स्तरीय कला क्राफ्ट प्रॉपर्टी प्रतियोगिता में 2 का चयन

प्रयागराज ।चतुर्थ राज्य स्तरीय कल क्राफ्ट पपेट्री प्रतियोगिता का आयोजन दिनांक 12 से 15 सितंबर 2023 को राज्य शैक्षिक अनुसंधान और प्रशिक्षण परिषद उत्तर प्रदेश लखनऊ में किया गया। इस प्रतियोगिता में जनपद स्तर से चयनित शिक्षकों ने अपने विषय एवं स्तर के अनुसार टीएलएम सामग्री का निर्माण एवं प्रस्तुतीकरण निर्णायक मंडल के समक्ष किया। मूल्यांकन के पश्चात राज्य स्तरीय कल क्राफ्ट प्रॉपर्टी प्रतियोगिता में कुछ शिक्षकों का चयन हुआ जिसमें प्रयागराज से दो शिक्षक चयनित हुए डॉ रीनू जायसवाल (कंपोजिट विद्यालय पालपुर चाका) गणित विषय में तथा होरीलाल जसरा से। इस अवसर पर डायट प्राचार्य राजेंद्र प्रताप, बीएसए प्रवीण तिवारी, बीइओ चाका नरेंद्र देव, बीइओ मेजा कैलाश सिंह व बीइओ जसरा द्वारा बधाई दी गई।

 प्रदेश भर के जिलों से चयनित शिक्षकों के नवाचार के माध्यम से कला क्राफ्ट एवं पपेट्री को शिक्षण सामग्री से जोड़ा गया। इस प्रतियोगिता में जनपद भदोही से विवेक श्रीवास्तव प्रतापगढ़ से अनामिका पांडे,रश्मि मिश्रा अंकित सिंह वाराणसी से तुबाअसीम, छविअग्रवाल सोनभद्र से रमेश चंद्र जायसवाल मिर्जापुर से गीता सिंह बलिया से रिंकी सिंह संत कबीर नगर से अनीता त्रिपाठी फतेहपुर से श्वेता श्रीवास्तव श्रावस्ती से आकांक्षा जैन कानपुर देहात से अमित कौशल झांसी से प्रीति श्रीवास्तव महाराजगंज से राजेंद्र कुमार कौशांबी से अनिंदेंद्र प्रताप संत कबीर नगर से अनीता त्रिपाठी पीलीभीत से सीमा राय गोंडा से मनोज दीक्षित गाजियाबाद से भारती शाहजहांपुर से पूजा भार्गव मेरठ से प्रतिभा रानी भारती इत्यादि चयनित हुए।