67 वीं विद्यालयी मण्डलीय वाक्सिंग प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
67 वीं विद्यालयी मण्डलीय वाक्सिंग प्रतियोगिता का हुआ आयोजन

प्रयागराज। गॉंधी इण्टर कॉलेज पटेल नगर झूॅंसी के संयोजकत्व में मदन मोहन मालवीय स्टेडियम प्रयागराज में 67 वीं विद्यालयी मंडलीय बॉक्सिंग प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में श्री भरत भूषण वार्ष्णेय चेयरमैन उप्र सेलेक्सन कमेटी वाक्सिंग संघ उपस्थित रहे जिन्होंने खिलाड़ियों को खेल के माध्यम से व्यक्तित्व विकास एवं अनुशासन की सीख दी। प्रयागराज मंण्डल की इस प्रतियोगिता में प्रयागराज ऑलओवर चैंपियन रही। अपने-अपने भार वर्ग में रोहित कुमार, अविनाश शर्मा,
अंश, सामर्थ, रौनक निषाद,अंकुल मोहित, सिद्धार्थ,आयुष एवं अरुण ने प्रादेशिक मुक्केबाजी में प्रतिभाग हेतु अपना स्थान सुनिश्चित किया। इस अवसर पर डॉ. अरविन्द वर्मा, श्री दीपक कुमार, श्री राजेश सिंह, श्री अनिल कुमार, श्री विमलेश पाल, श्री विमल भास्कर, श्री राम सागर, श्री धर्मेन्द्र सिंह, श्री अक्षर कुमार एवं अन्य क्रीड़ाध्यक्ष प्रतियोगिता को सुसम्पन्न कराया।