फिल्मी स्टाइल में बसंती जैसी नाच रही रेढर थाना पुलिस गुंडो के आगे नतमस्तक हुई रेंढर थाना पुलिस

माधौगढ़ जालौन गोहनी निवासी आशीष कुमार ने काफी समय पूर्व में रेढर थाना पुलिस को शिकायती पत्र देते हुए बताया था कि 15 तारीख को वह बंगरा की ओर से अपने घर जा रहा था तभी रास्ते में दबंगों ने उसे रोक लिया और उससे कहा कि यदि उसने पेट्रोल टैंक वाले मामले को वापस नहीं लिया तो उसे जान से मार देंगे तथा आपत्तिजनक एवं जाति सूचक गालियां देते हुए भाग गए। विदित हो कुछ समय पूर्व पत्रकार आशीष कुमार द्वारा पेट्रोल टैंक की घटतोली की खबर का प्रकाशन किया गया था जिसको लेकर के पेट्रोल टैंक कर्मियों ने उसके साथ मारपीट की थी जिसका मुकदमा पंजीकृत किया गया है। इस मामले को लेकर उसे बंगरा से लौटते समय कमसेरा चौराहे पर उदय ठाकुर निवासी अमखेड़ा तथा कुछ अन्य लोगों द्वारा पत्रकार आशीष को बीच रास्ते में रोक कर मुकदमा में तपसिया करने व वापसी लेने की धमकी देते हुए जातिसूचक गालियां भी दी तथा मोबाइल भी छीन लिया था लेकिन आसपास के लोगों की भीड़ को देखते हुए वह लोग मोबाइल को वहीं फेंक कर जान से मारने की धमकी देते हुए मौके से भाग गए थे लेकिन रेढर थाना पुलिस को शिकायती पत्र देने के बावजूद भी अभी तक दबंग के खिलाफ कोई भी कार्यवाही नहीं की गई जबकि प्राथी के पास सारे साक्ष हैं हालांकि अगर सूत्रों की माने तो 40000 गांधी छाप नोटों का कमाल है अब बड़ा सवाल यह उठता है कि क्या इसी प्रकार रेंढर थाना पुलिस की सरफरस्ती में पलते रहेंगे दबंग या फिर रेढर थाना पुलिस दलित पत्रकार की करवाना चाहती है हत्या