कोटक बैंक का नेट प्रॉफिट 24% बढ़कर 3,191 करोड़ रुपये
कोटक बैंक का नेट प्रॉफिट 24% बढ़कर 3,191 करोड़ रुपये

नई दिल्ली : कोटक महिंद्रा बैंक सितंबर 2023 में समाप्त दूसरी तिमाही में जबरदस्त प्रदर्शन किया है. बैंक का नेट प्रॉफिट 24% बढ़ गया है, जबकि ऑपरेशन से कुल इनकम में 36% की बढ़ोत्तरी दर्ज की गई है. सितंबर के अंत तक बैंक का नेट नॉन परफॉर्मिंग एसेट रेशियो घटकर 0.37% पर आ गया है. तिमाही नतीजों के मद्देनजर शुक्रवार को नेशनल स्टॉक एक्सचेंज पर शेयर लगभग 2% बढ़कर 1,769.60 रुपये पर पहुंच गए थे. शेयर में तेजी का अनुमान है.
कोटक महिंद्रा बैंक ने शनिवार को सितंबर में समाप्त तिमाही के नतीजे घोषित कर दिए. बैंक ने बताया कि दूसरी तिमाही में नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 24% बढ़कर 3,191 करोड़ रुपये दर्ज किया गया है. ऑपरेशंस से कुल आय साल सालाना आधार पर 36% बढ़कर 13,507.40 करोड़ रुपये हो गई है.
कोटक महिंद्रा बैंक का नेट इंटरेस्ट इनकम (NII)सालाना आधार पर 23.5% बढ़कर 6,297 करोड़ रुपये दर्ज की गई है. सितंबर तिमाही में नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) 5.22% दर्ज किया गया है. वहीं, दूसरी तिमाही के लिए चार्जेस और सर्विसेस से आय सालाना आधार पर 24% बढ़कर 2,026 करोड़ रुपये हो गईं. ऑपरेशन प्रॉफिट प्रॉफिट 29% बढ़कर 4,610 करोड़ रुपये हो गया है.
कंसोलिडेटेड लेवल पर सितंबर तिमाही के लिए कोटक बैंक का नेट प्रॉफिट 24% बढ़कर 4,461 करोड़ रुपये हो गया. 30 सितंबर तक ग्रॉस नॉन परफॉर्मिंग एसेट रेशियो 1.72% दर्ज किया गया, जो एक साल पहले 2.08% और एक तिमाही पहले 1.77% था. सितंबर के अंत तक नेट नॉन परफॉर्मिंग एसेट रेशियो 0.37% रहा है. जबकि, एक वर्ष पहले यह 0.55% था और एक तिमाही पहले यह 0.40% था.