एंटी करप्शन टीम ने दस हजार घूस लेते ग्राम पंचायत अधिकारी गिरफ्तार मनरेगा की पत्रावली को आगे बढ़ाने के लिए मांगी थी रिश्वत

एंटी करप्शन टीम ने दस हजार घूस लेते ग्राम पंचायत अधिकारी गिरफ्तार मनरेगा की पत्रावली को आगे बढ़ाने के लिए मांगी थी रिश्वत

एंटी करप्शन टीम ने दस हजार घूस लेते ग्राम पंचायत अधिकारी गिरफ्तार मनरेगा की पत्रावली को आगे बढ़ाने के लिए मांगी थी रिश्वत

प्रयागराज। गुरूवार को सिविल लाइंस स्थित एकलब्य चौराहे से धोबीघाट को जाने वाले रास्ते से रंगे हाथ दस हजार रुपये घूस लेते ग्राम पंचायत अधिकारी लवलेश कुमार को गिरफ्तार कर लिया है। पकड़ा गया ग्राम विकास अधिकारी शृंग्वेरपुर ब्लाक में तैनात है। वह प्रधान से मनरेगा के अर्न्तगत किये गये कार्य के भुगतान की पत्रावली को आगे बढ़ाने के लिए दस हजार के रिश्वत की मांग की थी। एंटी करप्शन की टीम आरोपित को गिरफ्तार कर सिविल लाइंस थाने ले जाकर आगे की काररवाई की है।
बताया जाता है कि भीटी पट्टी रमईपुर आनापुर के ग्राम प्रधान उदय सिंह ने दो दिन पूर्व भ्रष्टाचार निवारण संघटन लखनऊ में शिकायत दर्ज करायी थी। आरोप था कि शृंग्वेरपुर ब्लाक में तैनात ग्राम पंचायत अधिकारी लवलेश कुमार पाण्डेय निवासी लालगोपालगंज अखयराज का पुरा मनरेगा के अर्न्तगत किये गये कार्य के भुगतान की पत्रावली को आगे बढ़ाने के लिए दस हजार रुपये की रिश्वत मांग रहा है। प्रधान की शिकायत पर भ्रष्टाचार निवारण संघटन से निरीक्षक ठाकुर दास के नेतृत्व में ट्रैप टीम भेजी गयी। प्रधान से दस हजार घूस लेने के लिए आरोपित ग्राम पंचायत अधिकारी लवलेश कुमार पाण्डेय सिविल लाइंस स्थित धोबीघाट  चौराहे के पास बुलाया। ग्राम प्रधान जैसे की ग्राम पंचायत अधिकारी को दस हजार की गड्डी थमाया टीम ने उसे रंगे हाथ दबोच लिया। प्रभारी इंस्पेक्टर ठाकुर दास ने बताया कि पकड़ा गया ग्राम पंचायत अधिकारी लवलेश कुमार पांण्डेय लालगोपालगंज के अखयराज का पुरा का रहने वाला है। उसकी तैनाती शृंग्वेरपुर ब्लाक में है। एंटी करप्शन की टीम ने उसे दस हजार की घूस लेते हुए पकड़ा है। मुकदमा दर्ज कर आगे की काररवाई की जा रही है।