धोखाधड़ी कर बेंच दी दूसरे के हिस्से की जमीन, मुकदमा कूचरचित दस्तावेजों के आधार पर बेंची जमीन, जांच में जुटी धूमनगंज पुलिस

धोखाधड़ी कर बेंच दी दूसरे के हिस्से की जमीन, मुकदमा कूचरचित दस्तावेजों के आधार पर बेंची जमीन, जांच में जुटी धूमनगंज पुलिस

प्रयागराज। धूमनगंज थाने में धोखाधड़ी कर दूसरे की हिस्से की जमीन को बेच देने का मामला सामने आया है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस आरोपियों के खिलाफ केस दर्ज किया है। पीड़ित का आरोप है कि उसके और महिला आरोपी के बीच समझौता हुआ था कि वह खरीदी गई जमीन को भविष्य में बेंचने पर जहां कहेगा हस्ताक्षर कर देगी। लेकिन समझौते का उल्लंघन किया गया। पीड़ित का आरोप है कि आरोपिता और उसके बेटों पर पहले भी कई मुकदमें दर्ज हैं।

भोला का पुरवा, धूमनगंज निवासी सुमित तिवारी ने तहरीर दी है कि २६ दिसंबर २०२२ में उमरपुर नीवां उपरहार में एक जमीन खरीदी थी। यह जमीन सुमित और आरोपी उर्मिला देवी निवासिनी अबूबकरपुर ने संयुक्त रूप से खरीदा। लेकिन पूरा पैसा आपसी समझौते के तहत सुमित ने दिया था। उनके बीच एक समझौता हुआ था कि आरोपी उर्मिला और उनके वारिसान कभी इस जमीन पर दावा नहीं करेंगे। सुमित का आरोप है कि शर्तों का उल्लंघन करते हुए धोखाधड़ी व कूटरचित दस्तावेजों के आधार पर उर्मिला ने जमीन को १५ लाख रुपये में बेच दिया। तहरीर पर पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। पीड़ित का आरोप है कि आरोपित महिला पूर्व में भी ऐसे कई मामले दर्ज हैं। पीड़ित का आरोप है कि आरोपितों उर्मिला स्मैक आदि का अवैध रुप से धंधा करती थी। जिसमें शिकायतें भी दर्ज हैं। आरोप है कि आरोपिता के लड़के धूमनगंज में हिस्ट्रीशीटर अपराधी हैं। आरोप है कि उसने स्मैक व शराब का काम ढीला करके जमीन को अवैध रुप से कब्जा करके निर्माण करवाकर फर्जी दस्तावेज बनार बेचने में लग गयी। सीधे-साधे लोगों की जमीन कब्जाने का आरोप हैं। एडिशनल सीपी एन कोलांचि के आदेश पर धूमनगंज पुलिस मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश में जुटी।