धोखाधड़ी ठगी भयभीत कर रंगदारी वसूलने वाले गैंग को किया गया गिरफ्तार एसओजी एवं थाना कैंट की पुलिस ने की संयुक्त कार्रवाई
धोखाधड़ी ठगी भयभीत कर रंगदारी वसूलने वाले गैंग को किया गया गिरफ्तार एसओजी एवं थाना कैंट की पुलिस ने की संयुक्त कार्रवाई

प्रयागराज ठगी रंगदारी संबंधी अपराधों के विरुद्ध चलाए जा रहे हैं धर पकड़ अभियान के क्रम में एसओजी एवं कैंट थाने की संयुक्त पुलिस टीम ने धोखाधड़ी ठगी एवं भयभीत के रंगदारी वसूलने वाले गैंग को गिरफ्तार किया।यह सभी अभियुक्त ग्राम एवं देहात क्षेत्र में जाकर गांव के सीधे-साधे लोगों को फैक्ट्री खोलने के नाम पर जमीन लीज पर लेने वह उनके आवाज में पैसा देने तथा हर महीने किराया देने के नाम पर धोखाधड़ी करके एग्रीमेंट के नाम पर बार-बार रुपया एट लेते थे ।अपने झांसे में लेकर आयुर्वेदिक फैक्ट्री खोलने के नाम पर जमीन रोड के किनारे एग्रीमेंट करने का लालच देकर लोगों से ठगी करते थे, एग्रीमेंट होने पर 15 लाख रुपया नगद वह 20000 प्रतिमा किराए का लालच देकर 2 लाख एडवांस लूट लिया करते थे, ।आवेदक को रसीद एग्रीमेंट का कोई कागज ना देकर ठगी करते थे ।थाना कैंट की पुलिस एवं एसजी की टीम ने कार्रवाई करते हुए बुधवार को,शरीफ पुत्र मोहम्मद अमीन निवासी भैसाना थाना सांगीपुर हनीफ अहमद सिद्दीकी पुत्र स्वर्गीय अरविंद हुसैन निवासी अशोक नगर थाना कैंट प्रयागराज, मोहम्मद आसिफ पुत्र मोहम्मद शरीफ निवासी भैसना थाना सांगीपुर प्रतापगढ़, कल गौतम उर्फ़ रामसेवक पुत्र रामकुमार निवासी भाषण शिवानंद तिवारी पूर्व कचहरी थाना सांगीपुर प्रतापगढ़, वसीम अख्तर उर्फ तूफान पुत्र मोर अली निवासी भेजना थाना सांगीपुर प्रतापगढ़, शाह मोहम्मद उर्फ जीत लाल पुत्र मोर अली भैंसना थाना सांगीपुर प्रतापगढ़ ,जितेंद्र वर्मा पुत्र बाबूलाल वर्मा निवासी भैसना शिवनंदन तिवारी का पुरवा थाना सांगीपुर प्रतापगढ़, पवन कुमार पुत्र नंदलाल पटेल निवासी डेमो थाना मांधाता प्रतापगढ़ को गिरफ्तार किया गया, इन सब अभिक्तों का पुराना आपराधिक रिकार्ड भी रहा है ।इनके पास से₹600000 नगद 14 मोबाइल फोन विभिन्न कंपनियों के 3.1 टीवीएस अपाचे मोटरसाइकिल ऑटो कर एक तमंचा दो जिंदा कारतूस 315 बर बरामद किया गया।इस गिरोह को गिरफ्तार करने वाली टीम में उप निरीक्षक नवीन राय उप निरीक्षक आशीष चौबे हेड कांस्टेबल राकेश दुबे हेड कॉन्स्टेबल अखिलेश राय हेड कांस्टेबल मनोज सिंह हेड कांस्टेबल जियाउद्दीन हेड कांस्टेबल अनिल वर्मा कांस्टेबल सोनू यादव कांस्टेबल मनीष कांस्टेबल धर्मेंद्र सिंह कांस्टेबल पीयूष बाजपेई कांस्टेबल शुभम पटेल कांस्टेबल अंकित कांस्टेबल दिवस कांस्टेबल सुनील कुमार चालक संजय सिंह चालक मनोज सिंह का सराहनीय योगदान रहा।