3 लुटेरे गिरफ्तार, नौ मोबाइल बरामद
3 लुटेरे गिरफ्तार, नौ मोबाइल बरामद
प्रयागराज। जार्जटाउन पुलिस ने तीन शातिर लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया है। उनके पास से लूट एवं छिनैती के नौ मोबाइल बरामद किये गये हैं। गिरफ्तार आरोपित उज्जवल यादव निवासी उमरपुर नीवा धूमनगंज, नीरज भारतीया निवासी उमपपुर नींवा, वंश कुमार निवासी उमरपुर नींवा धूमनगंज है। जार्जटाउन थाना प्रभारी ने बताया कि गुरूवार को मुखबिर की सूचना पर मुक बधिर पुलिया जार्जटाउन के पास से तीनों आरोपितों को गिरफ्तार किया गया है। आरोपित एक दिन पहले एक प्रतियोगी छात्र का मोबाइल छीनकर फरार हो गये थे। पुलिस आरोपितों की तलाश में जुटी थी तभी गिरफ्तार कर लिया।