"रोवर्स/रेंजर्स का लगा प्रशिक्षण

शिविरार्थियों ने सीखा आपदा प्रबंधन व बिना बर्तन के भोजन बनाना

"रोवर्स/रेंजर्स का लगा प्रशिक्षण

हंडिया प्रयागराज। महामाया राजकीय महाविद्यालय धनूपुर हंडिया, प्रयागराज में प्राचार्य प्रोफेसर शुभा सिंह जोशी की प्रेरणा एवं रोवर्स प्रभारी डॉ सुनील कुमार विश्वकर्मा व रेंजर्स प्रभारी डॉ प्रमिला वर्मा के नेतृत्व में चल रहे पंचदिवसीय रोवर्स/ रेंजर्स प्रशिक्षण शिविर के चौथे दिन की शुरुआत स्काउट गाइड का झंडा फहराने एवं मार्च पास्ट के साथ हुई । उत्तर प्रदेश स्काउट गाइड की तरफ से पधारे कुशल प्रशिक्षकों में रेंजर्स लीडर श्रीमती ऊषा कुशवाहा एवं रोवर्स लीडर श्री चंद्रकांत प्रजापति ने छात्र-छात्राओं को आपदा प्रबंधन, हस्तकला विकास प्रदर्शनी,टेण्ट निर्माण बंधन,प्राथमिक चिकित्सा, विषम परिस्थितियों में विना बर्तन के भोजन बनाना, दीक्षा विधि का सैद्धांतिक एवं प्रयोगात्मक ज्ञान आदि की जानकारी दी।इस अवसर पर रेंजर्स प्रभारी डॉ प्रमिला वर्मा ने "रोवर्स/रेंजर्स का दार्शनिक परिप्रेक्ष्य" विषय पर व्याख्यान दिया और शिविरार्थियों को बताया कि जब हम लोककल्याण के लिए अपने को हमेशा तैयार रखते हैं तो सच्चे रोवर्स या रेंजर्स बनते हैं। मानव सेवा परमात्मा की सेवा है।अत: सेवा से परमात्मा की प्राप्ति सम्भव है। निष्कर्ष रूप में हम कह सकते हैं कि रोवर्स/रेंजर्स में प्रतिभाग करना ईश्वर से संबंधित होना है। 

शिविरार्थियों को कुल 10 टोलियों में विभाजित किया गया था जिसमें रोवर्स प्रवेश की तीन टोलियां एवं निपुण की दो टोलियां तथा रेंजर्स प्रवेश की तीन टोलियां तथा निपुण की पांच टोलियां बनाई गई थी।

टोलियों में विभक्त शिविरार्थियों ने महाविद्यालय के परिसर में टेंट का निर्माण करके एवं उन्हीं टेंटों में विविध प्रकार के पकवान बनाकर के यह प्रदर्शित किया कि वह किसी भी विषम परिस्थिति में प्रशिक्षण के समय प्राप्त किए गए ज्ञान का उपयोग करके मानव एवं विश्व की सेवा कर सकते हैं। छात्र-छात्राओं द्वारा बनाए गए टेंट का निरीक्षण प्राचार्य शुभा सिंह जोशी के नेतृत्व में निरीक्षण प्रमुख प्रोफेसर संजय शर्मा एवं सदस्य डॉ राजकरण पटेल तथा डॉ हरिश्चंद्र मौर्य एवं समस्त प्राध्यापकों ने किया और छात्र-छात्राओं के कौशल की भूरि-भूरि प्रशंसा की।

निरीक्षण के उपरांत सभी प्राध्यापकों एवं कर्मचारियों ने छात्र-छात्राओं द्वारा बनाए गए पकवानों का स्वाद लिया तथा अपने शुभाशीर्वचनों के द्वारा शिविरार्थियों का उत्साहवर्धन किया। झंडा गान एवं ध्वजावतरण के साथ चतुर्थ दिवस का प्रशिक्षण शिविर समाप्त हुआ। इस अवसर पर डॉ जयदेव, डॉ आदित्यनाथ, डॉ पंकज सिंह, डॉ संतोष कुमार सिंह, डॉ अखिल प्रताप सिंह,डॉ संतोष कुमार यादव,डॉ जदवीर सिंह, श्री कुलमयंक सिंह आदि उपस्थित रहे।