अंकुर की मौत के बाद आरोपित घर छोड़कर फरार पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की तलाश में छापेमारी जारी

अंकुर की मौत के बाद आरोपित घर छोड़कर फरार पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपितों की तलाश में छापेमारी जारी

प्रयागराज । शिवकुटी के टीवी कालोनी निवासी हाईकोर्ट के कर्मचारी मुन्ना लाल के इकलौते बेटे अंकुर की मौत मामले में केस दर्ज होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी है। मुकदमा दर्ज होने पर आरोपित फरार हो गये। सूत्रों की माने तो मुख्य आरोपित के परिजन भी घर में ताला बंद कर भाग निकले हैं। अब पुलिस आरोपितों की तलाश में छापेमारी कर रही है। इस मामले में पुलिस ने युवक की मौत हो हादसा बता रही थी जबकि परिजन हत्या का आरोप लगाया है। रविवार को आक्रोशित परिजन एवं लोगोंने तेलियरगंज चौराहे पर जाम लगा दिया था। आरोपितों पर काररवाई एवं मुकदमा दर्ज होने के आश्वासन पर लोग माने थे।

टीबी कोलोनी तेलियरगंज निवासी मुन्नालाल के इकलौते बेटे का १६ अक्तूबर की रात पुलिस ने सड़क हादसे में जख्मी होने की परिजनों को सूचना दी थी। परिजन उसे एसआरएन से लखनऊ स्थित एक निजी अस्पताल ले गये थे जहां उसकी इलाज के दौरान शनिवार को मौत हो गयी थी। रविवार को मृतक के परिजनों ने हत्या का आरोप लगाकर शव रखकर तेलियरंगज चौराहे पर जाम लगा दिया था इसके बाद पुलिस ने मृतक अंकुर की बहन आयुष सिंह की तहरीर पर इमरान अहमद और देवेश यादव के खिलाफ अपहरण और जानलेवा हमले की धारा में एफआईआर दज की। शिवकुटी पुलिस का कहना है कि लखनऊ में हुए पीएम रिपोर्ट को मंगाया गया है। पीएम रिपोर्ट और साक्ष्यों के आधार पर आगे की काररवाई की जायेगी।